यह महाविद्यालय मात्र एक भवन नहीं यह दो मित्रों का स्वप्न है जोकि दो दशक पूर्व देखा गया था। कन्या उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह महाविद्यालय मील का पत्थर होगा ऐसा मेरा विश्वास है। हमारे आदरणीय श्री विन्धयवासिनी सिहं जी की प्रेरणा व माननीय डा0 रघुराज सिहं जी के मार्गदर्शन तथा विषेष रूप से मेरे मित्र श्री राजेश कुमार सिहं जिनके मजबूत कंधो पर इस योजना का भार है यह कार्य अनवरत चल रहा है, कहते है कि एक महायज्ञ के आयोजन में सम्मिलित सभी व्यक्तियों को एक एक आहुति जरूर डालनी चाहिये हमारी इस संस्था से किसी भी रूप में जुडने वाले सभी व्यक्तियों से सहयोग की आहुति अपेक्षित है।
विन्ध्य महिला महाविद्यालय की स्थापना मिर्जापुर जनपद के ग्रामीण अंचल में महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने दृष्टि से ग्राम -कनकसराय, कछवॉ नगर क्षेत्र के सन्निकट, विकास खण्ड के पास की जा रही है। इस आशा व सम्भावना के साथ कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्रायें उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने परिवार व समाज का स्वस्थ विकास कर सकें। प्रबन्धतंत्र इस उम्मीद के साथ की भविष्य में विज्ञान, वाणिज्य एवं शिक्षण प्रशिक्षण विषयों के अध्ययन की मूल्यपरक शिक्षा प्रदान किया जा सके। छात्राओं के लिए अनेक डिप्लोमा पाठ्रयक्रम संचालित करने की दिशा में भी प्रबन्ध तंत्र सजग एवं प्रयत्नशील है।
नारी जाती को शिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाने, भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन मुल्यो को संरक्षित करने और समाज की एक महत्वपुर्ण इकाई के रूप में उसे सशक्त बनाने महत् उददेश्य से आदरणीय भ्राता श्री विन्ध्यवासिनी सिंह की प्रेरणा से इस वर्ष, विन्ध्य महिला महाविद्यालय, कछवॉ मीरजापुर की संस्थापक भुतभावन भगवान विश्वनाथ एवं विन्ध्यवासनी की कृपा से सम्भव हो सका हैं, विद्या, कला, अध्यात्म एवं साहित्य-साधना की महत्वपुर्ण आराधना स्थली के रूप में विख्यात काशी के निकत एवं मातृशक्ति पीठ विन्ध्याचल माता के हृदय स्थली में स्थित इस महाविद्यालय में सात विषयो हिन्दी, अॅग्रेजी, संस्कृत, समाजशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र, में त्रिवर्षीय स्नातक पाठयक्रम की शिक्षा दी जाती हैं, समग्र अनुशासन,पारदर्शिता एवं आधारित संरचना का अनुदिन विकास करते हुए यह महाविद्यालय क्षेत्र का गौरवाभिवर्धन करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है, आप सभी क्षेत्रीय विव्दद्रजनो, राजनीतिज्ञो, अधिकारियों एवं अभिभावकों को सम्पुर्ण सहयोग की आकांक्षा के साथ-